1.“पोस्ट ग्रेजुएशन सिर्फ इसलिए ना करे क्योंकि सब कर रहे है। ग्रेजुएशन करके नौकरी करने वाले लोग उतने समय मे पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले लोगो से काफी आगे निकल जाते है. ।
2. भले ही पूरी दुनिया तुम्हारे खिलाफ क्यों ना हो, अगर आप खुद से सच्चे है तो आपको कोई तोड़ नही पाएगा। खुद को कभी, भी धोखा ना दे. ।
3. ‘अगर उन्हें जाना है तो जाने दीजिए। भले ही आपके पास उन्हें रोकने के लाख बहाने क्यों ना हो, जाने का मन बना चुके लोग एक बहाना ढूंढ ही लेते है ।
4. “याद रखे की राते कितनी भी भारी हो, सुबह जरूर आएगी। जिंदगी मे दिक्कते कितनी भी हो, सब सुलझ जाएगी।”
5. “ऑनलाइन प्रेम-प्रसंगों से बचे, कौन सी देवी असलियत में देवीलाल हैं आपको पता भी नहीं चलेगा ।”
6. “कपड़े महंगे सस्ते पहनने से कोई फर्क नहीं पड़ता, याद रहे की कपड़े साफ़ धुले हुए हो और आप नहाएं हुए हो। "