– जब आप किसी काम की शुरुआत करें, तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें. जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं.
– वह जो हमारे चिंतन में रहता है वह करीब है, भले ही वास्तविकता में वह बहुत दूर ही क्यों ना हो; लेकिन जो हमारे ह्रदय में नहीं है वो करीब होते हुए भी बहुत दूर होता है.
– सांप के फन, मक्खी के मुख और बिच्छु के डंक में ज़हर होता है; पर दुष्ट व्यक्ति तो इससे भरा होता है.
– हर मित्रता के पीछे कोई ना कोई स्वार्थ होता है. ऐसी कोई मित्रता नहीं जिसमे स्वार्थ ना हो. यह कड़वा सच है.
– हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए, ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए; विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं.
– दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति नौजवानी और औरत की सुन्दरता है.
– सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है : कभी भी अपने राज़ दूसरों को मत बताएं. ये आपको बर्वाद कर देगा.
– जिस प्रकार एक सूखे पेड़ को अगर आग लगा दी जाये तो वह पूरा जंगल जला देता है, उसी प्रकार एक पापी पुत्र पुरे परिवार को बर्वाद कर देता है.
– कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.
– शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है.
– इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये.
– अगर सांप जहरीला ना भी हो तो उसे खुद को जहरीला दिखाना चाहिए.
– किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना.
– .फूलो की खुशबू उसी दिशा में फैलती है जिस दिशा में हवा चलती है परन्तु एक अच्छे व्यक्ति के अच्छे कार्य चारो दिशाओं में फैलते है.
– एक व्यक्ति को बहुत ईमानदार नही होना चाहिए क्योकि सीधे पेड़ को सबसे पहले काटा जाता है.
– यदि आप ज्ञान की तलाश कर रहे है, तो आराम पाने की आशा को छोड़ दें.
– किसी मूर्ख व्यक्ति को सलाह देना और उसके साथ रहना दोनों ही मूर्खतापूर्ण है.
– अपमानित होकर जीने से अच्छा मरना होता हैं. जीवन की एक हानि एक पल का दुःख देती है, परन्तु अपमान व्यकित को जीवन भर हर दिन दुःख देता है.
काम को शुरू करने से पहले अपने आप से तीन प्रश्न पूछिए
1.मैं यह क्यों कर रहा हूँ?
2.परिणाम क्या हो सकता है?
3.मैं इसमे सफल हो सकता हूँ? इन प्रश्नों पर गहराई से सोचे और अगर आप अपने उत्तर से खुद को संतुष्ट कर देते है तो आप अपने कार्य को शुरू करे?
– व्यक्ति को जीवन में चार चीजों के लिए जरूर प्रयास करना चाहिए – धर्म, अर्थ (धन), काम (आनंद) और मोक्ष (मोक्ष). जिस व्यक्ति ने इन चीजों में से किसी एक के लिए भी कष्ट नहीं उठाया हो,उसका जीवन व्यर्थ है.
– जो बीत गया, सो बीत गया. यदि आपसे कोई गलत काम हुआ हो या कोई हानि हुई हो, तो उसकी चिंता न करते हुए. वर्तमान को सुधारकर भविष्य को संवारना चाहिए.
– लालची व्यक्ति को वस्तु भेंट करके संतुष्ट करें. एक कठोर (ताकतवर) व्यकित को हाथ जोड़कर संतुष्ट करें. एक मूर्ख व्यक्ति को सम्मान देकर संतुष्ट करें. एक विद्वान् व्यक्ति को सच बोलकर संतुष्ट करें.
– संसार में न कोई तुम्हारा शत्रु है न कोई तुम्हारा मित्र है, इसके लिए हमारे विचार ही उत्तरदायी होते है
I¦ve been exploring for a bit for any high-quality articles or weblog posts in this sort of house . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this site. Reading this information So i am satisfied to convey that I have an incredibly excellent uncanny feeling I discovered just what I needed. I such a lot certainly will make certain to don¦t put out of your mind this site and provides it a look on a constant basis.
A lot of of whatever you assert is astonishingly appropriate and it makes me ponder why I had not looked at this with this light before. This particular article really did switch the light on for me personally as far as this specific subject matter goes. Nevertheless there is just one point I am not really too cozy with and whilst I attempt to reconcile that with the actual main theme of the position, allow me see what all the rest of the subscribers have to point out.Well done.