life is a struggle जिंदगी एक संघर्ष story in hindi

life is a struggle जिंदगी एक संघर्ष story in hindi

जिंदगी एक संघर्ष….

जिंदगी मे चाहे जो हो जाए, चाहे जैसी परिस्थिति आ जाए..!!
लेकिन हमे कभी जिंदगी से हार नही मानना चाहिए….और ना ये सोचना चाहिए, कि भगवान् हमारे साथ कितना बुरा करता है, भगवान् अब है ही नहीं..!!
बल्कि ये सोचिए कि अगर भगवान् ने एक चीज़ आप से छीन ली है, तो यकीन मानिये वो आपको इससे भी बेहतर देगा…!!
जब जब आपको लगता है, कि अब जिंदगी के सारे रास्ते बंद हो गए है, और अब मैं कुछ नहीं कर सकता या कर सकती हूं…!!
तब आपको ये सोचना चाहिए कि यही वो point है जहां से आपके mind की power और आपके साहस और धैर्य की परिक्षा start होती है..!!
आप भी जानते है कि जिंदगी के सारे रास्ते साथ कभी बंद नहीं हो सकते है इसलिए सोचिए कि अब आप क्या कर सकते है आप उस पर फोकस कीजिए जो सामने है ना कि वो जो गुजर गया या जो सामने है ही नहीं है..!!
हो सकता है कि ऐसी स्थिति मे competition ज्यादा बढ़ जाए…!!

लेकिन जिंदगी से हार मान के जिदगी को खत्म कर लेने से अच्छा है, कि जिदगी से fight करके जीतने की कोशिश की जाए और किस्मत को उसकी औकात दिखाई जाए…!!
भगवान् भी उसी की हेल्प करता है जो पहले खुद की हेल्प करता है Meaning उसी का साथ देता है जो जिंदगी से लड़ता है और मेहनत करके आगे निकलने का ज़ज्बा रखता है…!!
इसलिए जिंदगी बहुत क़ीमती है इसे बर्बाद ना करे और ये आपकी जिंदगी आपके अकेले की नहीं है…!!
इस पर आपके माँ पिता भाई बहन सबके प्यार से बनी है तो ईन सब का भी हक है और जिंदगी मे दोस्तों उतार चढाव आते ही रहते है…!!

 जिंदगी का दूसरा Name ही संघर्ष है…!!

8 thoughts on “life is a struggle जिंदगी एक संघर्ष story in hindi

  1. I’m really enjoying the design and layout of your website. It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here and visit more often. Did you hire out a developer to create your theme? Great work!

  2. Thanx for the effort, keep up the good work Great work, I am going to start a small Blog Engine course work using your site I hope you enjoy blogging with the popular BlogEngine.net.Thethoughts you express are really awesome. Hope you will right some more posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *