‘If you have self-confidence and courage, then your victory is certain’

b

‘If you have self-confidence and courage, then your victory is certain”आत्मबल और हौसला है तो आपकी जीत तय है’

■ स्वतंत्रता एक वरदान है, जिसे पाने का अधिकारी हर कोई है।

“जब हौसले बुलंद हों तो पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है”।

■ एक छोटा कदम छोटे लक्ष्य के लिए, विशाल लक्ष्य भी हासिल करा देता है ।

■ जो व्यक्ति सत्य और परमेश्वर के सामने झुकता है, उसका आदर समस्त संसार करता है।

■ जब लक्ष्य जीत का हो, तो उसे हासिल करने के लिए कोई भी मूल्य क्यों न हो, उसे चुकाना ही पड़ता है।

“अगर मनुष्य के पास आत्मबल है, तो वो समस्त संसार पर अपने हौसले से विजय पताका लहरा सकता है”।

■ जो मनुष्य अपने बुरे वक्त में पूरी लगन से अपने कार्यों में लगा रहता है, उसके लिए समय खुद अच्छे समय में बदल जाता है।

■ जीवन में सिर्फ अच्छे दिन की आशा नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि दिन और रात की तरह अच्छे दिनों को भी बदलना पड़ता है।

■ कोई भी कार्य करने से पहले उसका परिणाम सोच लेना हितकर होता है। क्योंकि हमारी आने वाली पीढ़ी उसी का अनुसरण करती है।

7 thoughts on “‘If you have self-confidence and courage, then your victory is certain’

  1. Nice post. I learn something more challenging on different blogs everyday. It will always be stimulating to read content from other writers and practice a little something from their store. I’d prefer to use some with the content on my blog whether you don’t mind. Natually I’ll give you a link on your web blog. Thanks for sharing.

  2. Hello! This is my first visit to your blog! We are a team of volunteers and starting a new project in a community in the same niche. Your blog provided us beneficial information to work on. You have done a wonderful job!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *